Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

बैरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बाइक चोर गिरफ्तार

बैरिया बलिया। चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो युवकों को बैरिया पुलिस ने रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि से पुलिस ने चोरी के दो बाइकों के साथ दो को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया है।बैरिया कोतवाल धर्मवीर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के दयाछपरा के समीप संदिध व्यक्तियो की धर पकड़ व वाहन चेकिं किया जा रहा था। इसी बीच दो युवक अलग अलग मोटरसाइकिल से आ रहे थे। पुलिस ने दोनों को रोककर उनकी गतिविधि संदिग्ध दिखने पर जमा तलाशी लेने के उपरांत बाइक का कागजात दिखलाने को कहने पर कागज दिखलाने में युवको ने असमर्थता दिखाई। गाड़ी का न0 परिवहन एप पर देखा गया तो न0 फर्जी पाया गया। दोनों को पुलिस ने थाना ले जाकर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों युवकों ने बाइक चोरी का होने का बताया। पकड़ी गई बाइक में एक स्प्लेंडर व दूसरा हीरो पैशन बाइक है जिसे इन लोगो ने एक राजस्थान से चुराया था वही दूसरी भोजपुर,आरा बिहार से चुराया था। दोनों मोटरसाइकिल का न0 प्लेट बदलकर बेचने के लिये ये दोनों युवक इस क्षेत्र में आये थे। युवको ने अपना नाम सोनू कुमार ठाकुर पुत्र शिवजी ठाकुर व रवि ठाकुर पुत्र जयमुनि ठाकुर निवासी नौरंगा थाना बैरिया का निवासी होना बताया। अभियुक्तों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इनके द्वारा बताये गये बिहार के भोजपुर व राजस्थान के पते पर सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र में बाइक चोरों का कनेक्शन आरा व छपरा सिवान आदि जगहों से होना बताया जा रहा है। विगत दिनों क्षेत्र से चोरी गई दो ट्रक को भी बैरिया पुलिस ने बिहार से बरामद कर चोरों के गिरोह के सदस्य को बुलेट मोटरसाइकिल के साथ चांद दियर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पुलिस की तत्परता से वाहन चोर के कुनबे को आयेदिन घेराबंदी कर चोरी के वाहन बरामद किया जा रहा है।

Dainik Anmol News Team