Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

12 को बैरिया से शुरू होगी ‘ स्वावलंबी भारत ‘ योजना

बैरिया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वावलंबी भारत की शुरुआत की स्वामी अवैधनाथ के जंयती दिन12 सितम्बर को बैरिया से होगी. इसकी जिम्मेदारी भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मनोज कुमार सिंह को दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र के निर्देश पर उत्तर प्रदेश आजीविका ग्रामीण मिशन ग्राम्य विकास के निदेशक मिथिलेश तिवारी ने गोरक्ष प्रांत सभी डीएम एवं एसपी को इसमें सहयोग करने के लिए पत्र लिखा है. अभियान में मनरेगा को भी शामिल किये जाने से इसमें और तेजी की उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि योजना में विशेष अधिकारियों को नामित किया गया है जो अभियान को जन जन तक पहुंचाने में जरूरी दिशा निर्देश देंगे.

Dainik Anmol News Team