Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

18 पेटी शराब व मोटरसाइकिल के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार

बैरिया बलिया।थाना क्षेत्र के चांद दियर पुलिस ने मंगलवार को 18 पेटी शराब व मोटरसाइकिल के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार करने सफलता अर्जित किया है। जमा तलाशी लेने पर तस्करों के पास से शराब तस्करी से हुये मुनाफा का 38800 रुपये नगद मिला है। उप निरीक्षक राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि नदी के रास्ते तीन तस्कर मोटरसायकिल से अंग्रेजी शराब व बीयर की पेटी चांद दियर घाघरा नदी के किनारे इकट्ठा कर नाव से उस पार बिहार ले जाने वाले हैं। सूचना पर अपने हमराहियों के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर अचानक छापेमारी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर बाइक सहित कुल18 शराब की पेटियों को कब्जे में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम विकास कुमार राय उम्र 20 वर्ष पुत्र राजेश राय निवासी बड़का बैजू टोला, प्रिय रंजन उम्र 21 वर्ष स्व0 ब्रिज बिहारी यादव सिताबदियारा थाना रिविलगंज,सारण, बिहार व नितेश ठाकुर पुत्र प्रेम ठाकुर 24 वर्ष निवासी नई बस्ती बैजू टोला थाना बैरिया बलिया का निवासी होना बताया। इन तस्करों ने बताया कि उक्त अंग्रेजी शराब व बियर को नदी के रास्ते हम लोग बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं। यह बरामद रुपया भी शराब बिक्री का ही है। तीनो तस्करों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय चालान भेज दिया गया।

Dainik Anmol News Team