Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

एकइल -इसार पीथापट्टी मार्ग सड़क में गढ्ढा है या गढ्ढे में सड़क

पूर – सरकार चाहे लाख दावा कर ले कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को बिल्कुल गढ्ढा मुक्त कर उसे ग्रामीणों के आवागमन के लिए सुगम बना दिया गया है लेकिन क्षेत्र के एकइल -इसार पीथापट्टी मार्ग को देखकर सरकार के दावे की पोल खुल जाती है।करीब पांच किमी लंबी यह सड़क एकइल चट्टी से इसार पीथापट्टी गाँव तक पूरी तरह से गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है। इस सड़क से प्रतिदिन करीब दर्जनों गाँवो के लोग जिला मुख्यालय से लगायत सिकन्दरपुर ,नगरा ,रसड़ा इत्यादि शहरों के लिए यात्रा करते हैं।यही नही इसी सड़क के किनारे इसार गाँव मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी है।जहाँ इस सड़क से मरीजों के आने जाने पर उनकी हालत और खराब हो जाती है।इस बरसात के मौसम में इस सड़क में बने बड़े बड़े गढ्ढो में भरे पानी के में गिर कर दर्जनों बाइक एवं सायकिल सवार घायल होते रहते हैं।इस सड़क के निर्माण के लिए आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय सांसद ,विधायक के साथ साथ जिलाधिकारी समेत विभागीय उच्चाधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन आज तक किसी के कान पर जूं तक नही रेंगा।

इसार गाँव के निवासी ईश्वर चौरसिया समेत कई ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर इस सड़क के निर्माण के लिए गुहार लगाई है। वही पीडब्ल्यूडी विभाग के एई क्षितिज जायसवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय सत्र में बजट सैंक्शन हेतु भेजा गया था लेकिन नहीं हो पाया पुणे फिर से बजट सैंक्शन हेतु भेजा गया है शीघ्र ही इस सड़क पर कार्य शुरू हो जाएगा।

Dainik Anmol News Team