Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

रोज़गार सेवको ने मुख्यमंत्री को संबोधित 8 सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी नगरा को सौंपा

नगरा। नगरा ब्लॉक के ग्राम रोजगार सेवकों की बैठक बुधवार को ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के बैनर तले ब्लॉक मुख्यालय पर संपन्न हुई। बैठक के बाद रोज़गार सेवको ने मुख्यमंत्री को संबोधित 8 सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी नगरा को सौंपा।
रोजगार सेवकों ने सौपे गए पत्रक में वर्ष 2021 में डिफेंस एक्सपो वृंदावन व लखनऊ में हुए सम्मेलन में रोजगार सेवकों के लिए की गई घोषणाओं को लागू करने, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान व कर्नाटक की तरह यहां भी वेतनमान, मानदेय की बढ़ोत्तरी, पूर्व वित्तीय वर्षो का बकाया मानदेय दिलाने, ईपीएफ कटौती की धनराशि मनरेगा कर्मियों के युएएन खाते में भेजने, ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती में पचास प्रतिशत कोटा रोजगार सेवकों के लिए आरक्षित करने, कोविड के अतिरिक्त आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर रोजगार सेवकों के आश्रितों को सेवा में समायोजित करने, रोज़गार सेवको से मूल ग्राम पंचायत के साथ साथ रिक्त ग्राम पंचायतों में काम लेने तथा मनरेगा की यूजर आईडी पासवर्ड केवल रोज़गार सेवको को देने की मांग की है। इस मौके पर धर्मराज सिंह विक्की, बौद्ध प्रकाश, रज्जन प्रसाद, श्रीनिवास, अमरेश कुमार सहित एक दर्जन से अधिक रोजगार सेवक मौजुद थे।

Dainik Anmol News Team