Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर, मंगल पांडे विचार सेवा समिति के सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को किया नमन

दुबहड़,बलिया। बलिया बलिदान दिवस के मौके पर शनिवार के दिन शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा स्थित उनके स्मारक पर पहुंचकर मंगल पांडे विचार सेवा समिति के सदस्यों ने श्रद्धा के पुष्प चढ़ाकर सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया। इस मौके पर मंगल पांडे विचार सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने कहा कि बलिया के स्वतंत्रता संग्राम की कहानी भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी गई है। हम सभी बलिया वासियों को अपने पूर्वजों पर गर्व होता है, जिन्होंने देश और समाज के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटे । आज हम सभी उन्हें नमन कर उनके सपनों का भारत बनाने के लिए और समाज से बुराई हटाने के लिए प्रयत्नशील रहना होगा ।इस मौके पर गणेशजी सिंह, डॉक्टर हरेंद्र यादव, पन्ना लाल गुप्ता, नितेश पाठक, बब्बन विद्यार्थी,मोहन यादव, विवेक सिंह,विमल पाठक, रणजीत सिंह, भुनेश्वर पासवान, अन्नपूर्णा नन्द तिवारी, नागेन्द्र तिवारी, संदीप गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
दुबहड़ से पन्नालाल गुप्ता की रिपोर्ट–

Dainik Anmol News Team