Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

डिप्टी सीएम ने मिशन 2024 के लिए कार्यकर्ताओं में भरी जोश

बलिया | प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी कार्यालय पर गुरुवार को कार्यकर्ता बैठक लिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित श्री मौर्य ने कहा की हमारी सरकार राष्ट्रहित , महिला सशक्तिकरण और गरीब मजदूर के हित में कार्य कर रही है इसलिए 2024 में होने वाले आमचुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरे 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी । उप मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की बलिया सहित 25 जिलों की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री जी ने मुझे सौंपी है और यह पूर्वाचल का जिला है इतना ही नहीं जो पूर्वांचल में जीत गया उसकी पूरे प्रदेश में जीत सुनिश्चित है । कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा की अगर आपकी कोई समस्या है तो आप उससे संबंधित जानकारी मुझे मुहैया कराए जो संभव होगा , सरकार इस मामले में उचित करवाई करेगी । श्री मौर्य ने बताया की एक लाख से अधिक आवास केवल बलिया जिले के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत बने हुए है । अपने संबोधन के दौरान कहा की पूरे हिंदुस्तान में राजनीति का कोई सबसे बड़ा गढ़ है तो वह बलिया है । उन्होंने आगामी चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं से फिडबैक‌ भी लिया।इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने श्री मौर्य को चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।बैठक को मंत्री दयाशंकर सिंह , मंत्री दानिश आजाद अंशारी, विधायक केतकी सिंह, जयप्रकाश साहू ने संम्बोधित किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने व संचालन प्रदीप सिंह ने किया।इस मौके पर इफको‌ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन वाल्मीकि त्रिपाठी, सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दूबे, सुनिता श्रीवास्तव, देवेन्द्र यादव, विजय बहादुर सिंह,राजधारी सिंह, भगवान पाठक, शिवशंकर चौहान,बब्बन राजभर , नागेन्द्र पाण्डेय,बबन सिंह रघुवंशी, गोपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Dainik Anmol News Team