Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

आकाशीय बिजली गिरने से कोचिंग में पढ रहे छात्र- छात्राएं घायल

नगरा – नगरा गडवार मार्ग पर संचालित कोचिंग सेंटर के एडवेस्टर सीट पर बगल के मकान की निर्माणाधीन दिवार गिर गई।दीवार पर आकाशीय बिजली गिर गयी । एडवेस्टर गिरने से कोचिंग में पढ रहे पांच प्रतियोगी छात्राओं समेत सात छात्र घायल हो गये। सभी घायलों को पीएचसी नगरा पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने दो छात्राओं को सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। शेष का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही छात्रों के अभिभावक अस्पताल पहुंच गये।
नगरा गडवार मार्ग पर सनलाइट लाँजिक कंपटीशन प्वाइंट नाम से कोचिंग संस्थान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराता है। कोचिंग संस्थान के कुछ कमरे एडवेस्टर सीट से निर्मित हैं। घटना के समय करीब 30 छात्र व छात्राएं पढ रहे थे। इस दौरान बगल के मकान में छत के उपर चार इंच की दिवार जोडी जा रही थी। अचानक तेज बारिस शुरु हो गई। मजदूर जाकर कहीं छिप गये।बादलों की गरज के साथ निर्माणाधीन दिवार पर आकाशीय बिजली गिरी और भरभरा कर चार इंच की दिवार एडवेस्टर सीट पर गिर गई। इससे एडवेस्टर सीट टूट कर कोचिंग पढ रहे छात्रों पर गिरना शुरु हो गया। कुछ छात्र उसी में दब गये। छात्रों का शोर सुन कर बगल के कमरों में पढ रहे अन्य छात्रों ने ईंट के मलवे में दबे छात्रों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। घायल होने वाले प्रतियोगी छात्रों में सुनील 24, नगरा, रिंकी 22 परसियां, नैना 24 घोघरा ताडीबडागांव, करन 24 नबाबगंज, निशा 22 देवढियां, कृतिका चौहान 17 कोलवर, ममता 21 गोठाई रहे। इसमें डाक्टरों ने नैना व निशा को सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।

Dainik Anmol News Team