Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

मुहर्रम व श्रावण मास को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

लालगंज।। शनिवार के शाम दोकटी थाना परिसर में मुहर्रम व श्रावण मास को लेकर पीस कमेटी की बैठक क्षेत्राधीकारी बैरिया मुहम्मद उस्मान के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। क्षेत्राधिकारी बैरिया मुहम्मद उस्मान ने बताया कि ताजिया निकलने वाले रास्ते पर किसी भी प्रकार का बिजली का तार, पेड़ की डालियां या किसी प्रकार का अवरोध नही रहनी चाहिए। रास्ते की सफाई नाली तथा प्रकाश की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ।उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधानों व तजियादारो से कहा कि आपके गांव मेंअगर ताजिया निकलती है तो अत्यंत ही भाईचारा के भाव से निकलना चाहिए। रास्ते में किसी भी प्रकारका अवरोध नहीं होना चाहिए जहां जरूरत पुलिस विभाग की पड़ती है तो तत्काल हमें सूचित करें। ताजियादारो से कहा कि पूर्व में जैसे शांति तरीके से ताजिया निकलने की इस क्षेत्र में परंपरा रही है उसी प्रकार ताजिया निकले कहा कि नए तरीके न अपनाएं। थानाध्यक्ष मदन पटेल ने अपने अपने क्षेत्र की बातों को क्षेत्राधिकारी बैरिया को अवगत कराया। तथा ताजियादारो को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार का ऐसा करतब कर्बला के मैदान में ना दिखाया जाए जो की जानलेवा व हिंसक हो इस मौके पर क्षेत्र के बेचनछपरा, दोकटी,लालगंज आदि गांव के ताजियेदारों सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।  बैठक में लालगंज चौकी इंचार्ज परमानन्द  तिवारी भी मौजूद रहे।

Dainik Anmol News Team