Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

शहीद के पढ़े विद्यालय में उनकी स्मारक पट्टिका लगाकर,दी गई श्रद्धांजलि

दुबहड़,बलिया। क्षेत्र के ग्राम किशनपुर स्थित तिवारी टोला निवासी शहीद अमित तिवारी का स्मारक पट्टिका सोमवार को राम सिंहासन किसान इण्टर कॉलेज दुबहड़ के परिसर में स्थापित किया गया। स्थानीय थाना अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर शहीद अमित तिवारी के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित किया। साथ ही शहीद के पिता शोक हरण तिवारी सहित ग्राम प्रधान तथा उपस्थित सभी अध्यापकों एवं बच्चों ने शहीद के फोटो पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2मिनट का मौन धारण किया। इस दौरान सशस्त्र सीमा बल से आए सामान्य आरक्षी मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा शहीद के स्मृति में स्मारक की स्थापना के लिए स्थान उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि 26जुलाई सन 2010को गस्त ट्यूटी के दौरान उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर हमला किया गया था। जिसमें देश की सेवा करते करते अमित तिवारी शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने उन स्कूल कालेजों में स्मारक पट्टिका लगाने का निर्णय किया है, जहां शहीदों ने अध्ययन किया है। राष्ट्र के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान को सम्मान के रूप में और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए किया जा रहा है। जिससे कि युवा पीढ़ी को इस बात से प्रेरणा मिले। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय,शोक हरण तिवारी,नमो नारायण तिवारी, नंद लाल यादव, गोवर्धन पांडे, विद्यानंद मिश्रा,सुधीर कुमार पाण्डेय,अभय कुमार सिंह, द्रोणाचार्य पांडे, चंद्रा तिवारी,उत्तम गिरी, दया नंद सिंह,महेश सिंह, अश्विनी कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
दुबहड़ से पन्नालाल गुप्ता की रिपोर्ट–

Dainik Anmol News Team