Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

सुखपुरा समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक , उपस्थित कर्मियों को दिए कड़ी हिदायत

सुखपुरा (बलिया)। थाना समाधान दिवस का आयोजन थाना प्रांगण में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई इस मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसुनवाई की गई।जिसमें जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्वकर्मीयो को काम के प्रति लापरवाही पर चेतावनी भी दिया।इस दौरान सताइस प्रार्थना पत्र आया।जिसमें एक का निस्तारण तुरंत किया गया। बाकी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण एसडीएम बांसडीह की निगरानी में 3 दिन के अंदर राजस्व व पुलिस की टीम बनाकर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण का निर्देश दिया। समाधान दिवस पर आई भीड़ व प्रार्थना पत्रों के लंबी लिस्ट देखकर जिलाधिकारी भड़क गए। जिलाधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक पारस नाथ सिंह को जमकर फटकार भी लगाई।कहा कि मुख्यमंत्री जी के लिए थाना समाधान दिवस जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण गुणवत्तापूर्ण समाधान अति महत्वपूर्ण कार्य में से एक है। लेकिन इस महत्वपूर्ण कार्य में भी थाना संम्बेदनहीन हैं। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से यह भी कहा कि प्रभारी निरीक्षक की काम ठीक नहीं है।कहा कि मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि लोगों का त्वरित कार्य हो लेकिन इस थाने पर भीड़ देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि यहां काम नही हो रहा है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को फोन पर निर्देश दिया कि आज ही 2:00 बजे के बाद यहां पड़े‌ सभी प्रार्थना पत्रों का तीन दिन के अंदर पुलिस व राजस्व टीम बनाकर त्वरित गुणवत्ता युक्त निस्तारण किया जाय। लगभग 2 घंटा जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक थाने पर जमे रहे। उनके जाने के बाद तुरंत अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ,सीओ सिटी एस एन वैभव पांडेय व एसडीएम बांसडीह पहुंचे।जिसके तहत एस डी एम बांसडीह राजेश कुमार गुप्ता ने थाने पहुंचकर 27 टीमें राजस्व व पुलिस की बनाकर मौके पर निस्तारण के लिए भेजा। जिला अधिकारी ने सभी लेखपालों से जमीनों के पैमाइश के लिए सही और दोनों पक्षों से बीच नापी करें और मौके से दो गवाह हो के साथ मोबाइल नंबर भी नोट कर ले अगर किसी मामले में किसी कोर्ट में मुकदमा चल रहा हो तो उस दौरान दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर पैमाइश करें। आनंद शर्मा का चकरोड के पैमाइश और रास्ता बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र, बैजनाथ चौधरी करमपुर के जमीन खाली कराने के संबंध में रामाश्रय यादव भरखरा चकरोड के नापी के संबंध में रामनारायण करमपुर जमीन संबंधी विवाद में रामेश्वर सिंह आपायल अपने जमीन पर अतिक्रमण होने पर प्रार्थना पत्र दिया।

Dainik Anmol News Team