Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

सेल्समैन ही निकलाअभियुक्त। 14 मोबाइल सेट बरामद

चितबड़ागांव, बलिया। पुलिस अधीक्षक एस आनंद व क्षेत्राधिकारी सदर दुर्गा प्रसाद तिवारी के निर्देश में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के निस्तारण के बस अभियान के दौरान 4 जुलाई मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक आर एस नागर मय टीम को 3 अक्टूबर 2022 में चोरी किए गए मोबाइल बरामद करने में सफलता मिली।
थाना प्रभारी निरीक्षक आर एस नागर ने बताया कि सेल्समैन विवेक सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी वैना थाना फेफना बलिया द्वारा 28 मोबाइल चोरी के संबंध में 3 अक्टूबर 2022 में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसका आईएमइआई नंबर सर्विलांस पर चढ़ा दिया गया था उनमें से एक मोबाइल जिसका नंबर 72753 87597 है उसके बारे में मोबाइल धारक रमेश प्रसाद पुत्र खलीफा प्रसाद कोटिया- सुराही- थाना -नरही- बलिया की सूचना सर्विलांस द्वारा उपलब्ध कराया गया। जिसके आधार पर रमेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया तो उसने बिल रसीद के साथ उसे गोल्डी पीसीओ लक्ष्मणपुर चट्टी, थाना -नरही, बलिया से खरीदा जाना बताया जब रमेश को लेकर पुलिस लक्ष्मणपुर चट्टी की दुकान पर आई तो दुकानदार संतोष कुमार सिंह पुत्र रविंद्र नाथ सिंह निवासी पिपरा कला थाना नरही ने बताया कि उक्त मोबाइल उन्हें सेल्समैन विवेक सिंह ने दिया था जिसमें एक मोबाइल रमेश प्रसाद को दिया था और शेष 4 मोबाइल सेट मेरे पास है और उसने 4 मोबाइल पुलिस को वापस कर दिया।
मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस जब विवेक सिंह को राजू होटल से 100 मीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग पर ही गिरफ्तार किया तो उसके पास से नोकिया का 9 मोबाइल सेट बरामद हुआ और उसने बताया कि वह डिस्ट्रीब्यूटर हरीश शुक्ला पुत्र दिनेश शुक्ला रामपुर- उदयभान- नियर गायत्री मंदिर थाना कोतवाली- बलिया के यहां सेल्समैन की नौकरी करता था और कुछ कर्ज हो जाने के कारण 28 सेट नोकिया मोबाइल लेकर वितरण के लिए निकला और लालच में आकर उन्हें चोरी हुआ बताकर चितबड़ागांव थाने पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इस प्रकार पुलिस ने विवेक सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी वैना-थाना फेफना -बलिया को उक्त धोखाधड़ी के मामले में अपराधी पाते हुए 406 420 418 182 भादवी के अंतर्गत अपराधी पाते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक राम सज्जन नागर उप निरीक्षक विजय प्रकाश त्रिपाठी उपनिरीक्षक वंश बहादुर सिंह कांस्टेबल अविनाश चौधरी कांस्टेबल रविचंद्र कांस्टेबल अभिषेक सिंह कांस्टेबल विनोद चौहान कांस्टेबल सत्य प्रकाश साथ रहे।

Dainik Anmol News Team