Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

हनुमानगंज चौकी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर 6 माह के अंदर आधा दर्जन से अधिक चोरी का नहीं हुआ अभी तक खुलासा

सुखपुरा (बलिया)। हनुमानगंज चौकी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर 6 माह के अंदर आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हुई हैं। लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी भी चोरी का कोई खुलासा नहीं
किया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
बता दें कि बलिया सिकंदरपुर मार्ग के जीराबस्ती गांव स्थित मुख्य मार्ग के पराग डेयरी फार्म के सामने अधिवक्ता तथा टीडी कॉलेज के कर्मचारी सुभाष चंद्रा जी के घर के सामने खडी यामाहा गाड़ी जो करीब दो लाख की लागत से आती है। शुक्रवार की रात करीब 8 बजे चोरों ने इस गाड़ी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी करते समय चोरों के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। इसकी सूचना सुखपुरा पुलिस सहित हनुमानगंज पुलिस चौकी को दे दी है। इसके बगल में करीब 7 महीने पहले गोपाल आईटीआई पर 20 टैबलेट छात्रों के वितरण के लिए रखा गया था जो चोरों ने हाथ साफ कर दिया वही बगल में संजय तिवारी के नवनिर्मित भवन से 20 लेबरों का मोबाइल चोरी हो गया ।वही बगल में दो माह पहले एयरफोर्स के कर्मचारी राजेश गुप्ता जी के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सामान चोरों ने चुरा ले गए। जिसकी जानकारी सुबह परिवार वालों को हुआ। राय बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर खड़ी करीब 6 ट्रैक्टरों का चोरों ने बैटरी खोल लिया। हनुमानगंज चट्टी स्थित सांसद निधि से लगा सौर ऊर्जा के बैटरी को चोरों ने गायब कर दिया ।ऐसी कई घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया। जो हनुमानगंज पुलिस चौकी से करीब 600 मीटर के अंतराल पर सभी चोरी की घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया है। लेकिन अभी तक पुलिस ने ना तो मुकदमा पंजीकृत किया है। और ना ही अभी तक खुलासा किया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है

Dainik Anmol News Team