Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

घर में सो रहे अधेड़ को अज्ञात हमलावरों ने किया घायल

बैरिया बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के ठेकहां गाँव में शुक्रवार की देर रात्रि लगभग 2 बजे के करीब घर के आंगन में जमीन पर सो रहे एक 50 वर्षीय अधेड़ की अज्ञात लोगों ने फरसा से हाथ पैर काटने के बाद लाठी डंडे से मार मार कर अधमरा कर दिया। अधेड़ के चीखने चिल्लाने पर घर वाले जब तक आंगन में पहुँचते तब तक हमलावर फरार हो गये थे। हाथ पैर अधकटे बेहोशी की हालत में होने की इसकी सूचना चांद दियर चौकी प्रभारी के साथ साथ प्रभारी निरीक्षक बैरिया को देने के उपरांत उसे गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गए। जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। बलिया जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर बताते हुये ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार जोखन राम 55 वर्ष पुत्र स्व0 मुनिराम निवासी ठेकाहां थाना बैरिया अपने आंगन में जमीन पर सोया था जबकि घर के अन्य सदस्य कोई छत पर तो कोई बाहर दरवाजे पर सोये थे। रात्रि लगभग 2 बजे जोर जोर से चिल्लाने की आवाज पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचते तब तक हमलावर फरार हो गये थे। सूचना पर चौकी प्रभारी गुरु प्रसाद ने घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक छानबीन की। गांव वालों ने बताया कि जोखन राम की अदावत गांव में किसी से नही है। जोखन बड़ी ही मिलनसार व शांत स्वभाव का व्यक्ति है। उसके साथ इस तरीके की घटना लोगो के समझ से परे है। ठेकहां निवासी ग्रामीणों ने बताया कि जोखन राम के घर के बगल में पिछले 5 फरवरी को भी अज्ञात बदमाशों ने खेत मे मचान पर सोये दो लोगो पर फायर झोंक दिया था। जिसमे अपने रिश्तेदारी में आये युवक अभिषेक राम पुत्र ताड़केश्वर राम के मुंह पर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी उस मामले का न तो पर्दाफाश ही हुआ न ही उसमे किसी की गिरफ्तारी ही हो पाई। इसी बीच इस घटना ने लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि उक्त दोनों घटना की सत्यता की जांचकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध अविलंब ऐसे कार्यों में लिप्त लोगों को विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाय। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह से पूछे जाने पर बताया कि घायल व्यक्ति का इलाज वाराणसी में चल रहा है जिसमे घर के सभी लोग घायल के साथ गये हैं। फिलहाल उस मामले में कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर जांचोपरांत आगे की कारवाई । समाचार भेजे जाने तक घायल जोखन की स्थिति वाराणसी में भी गम्भीर बनी हुई है।

Dainik Anmol News Team