Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर- 283 में कैडेटों को गर्मी से कैसे बचाव किया जाए विषय पर पीएचसी के चिकित्सक ने दी जानकारी

सुखपुरा (बलिया)।सुखपुरा इंटर कॉलेज पर आयोजित एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर- 283 के तीसरे दिन रविवार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखपुरा के डॉक्टर जी. प्रसाद के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम दवाओं के साथ पहुंची, तथा कैंप के सभी कैडेटों को गर्मी से कैसे बचाव किया जाए। इसके बारे में जानकारियां उपलब्ध कराया। वे अपने साथ आवश्यक दवाओं को लेकर भी आए जिसे कैंप के एमआई रूम में रखा गया। ताकि इस भीषण गर्मी में अगर किसी कैंडेट को किसी प्रकार का कोई परेशानी हो, तो उसे दवा दी जा सके। डॉक्टर जी प्रसाद ने आश्वस्त किया कि जब भी जरूरत पड़ेगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखपुरा के डॉक्टर दवाओं के साथ सेवा में तत्पर रहेंगे। कैंप कमांडेंट कर्नल एम हनुरांव ने इसके लिए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। तथा यह भी निर्देश दिया कि अत्यधिक धूप और गर्मी के कारण दिन में 10 बजे से और शाम को 5 बजे के बीच कैडेटों से कोई भी गतिविधि न कराई जाए, तथा हमेशा ठंडे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ।इस अवसर पर कैप्टन अजय प्रताप सिंह लेफ्टिनेंट कमलाकांत सीटीओ पंकज सिंह सूबेदार मेजर देवेंद्र प्रसाद एवं बटालियन के सभी सिविल और सैनिक स्टाफ उपस्थित रहे।

Dainik Anmol News Team