मॉस्को, रूस के शहर वोरकुता से 17 किमी दूर बसा एक कस्बा इन दिनों जम सा गया है। यहां सर्दियों में पारा माइनस 50 डिग्री तक गिर जाता है। यही वजह है कि ये इलाका 2013 से खाली पड़ा है, क्योंकि असहनीय ठंड के चलते लोग यहां से जा चुके हैं। इन खाली इमारतों का हर कोना बर्फ से पटा हुआ है। सड़कों पर खड़े वाहन जमकर जड़ हो गए हैं।