Please assign a menu to the primary menu location under menu

देश विदेश

इंडोनेशिया में लापता हुए विमान के क्रैश होने की आशंका, शहर के समंदर में मिला संदिग्ध मलबा

नई दिल्ली: शनिवार को इंडोनेशिया की राजधानी जर्काता से उड़ान भरने के बाद लापता हुआ यात्री विमान क्रैश हो गया है. श्रीविजया एयरलाइंस के विमान के क्रैश होने की खबर आ रही है. इस विमान में 56 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे. ये विमान पोंटियानक की तरफ जा रहा था, जो पश्चिम कालीमंतन की प्रांतीय राजधानी है.

खबरों के मुताबिक क्रैश हुआ बोइंग विमान 26 साल पुराना था. प्लेन ने इंडोनेशिया के पश्चिमी कालिमांतान प्रांत के पॉन्टियानाक के लिए उड़ान भरी थी. रॉयटर्स के मुताबिक बचावकर्मियों ने कहा है कि शहर के समुद्र में विमान का संदिग्ध मलबा मिला है.

inishantthakur@gmail.com