Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

जम्मू चुनाव ड्यूटी में जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त बलिया के सीआईएसएफ जवान की दुर्घटना में हुई मौत

सुखपुरा(बलिया)।से भरी बस ज्योति पुरम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें चार जवान घायल हो गए। उनमें एक जवान ने दम तोड़ दिया। मृतक जवान थाना क्षेत्र सुखपुरा के निवासी नीरज सिंह 55 पुत्र राजवंत सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार को दोपहर बाद वाराणसी एयरपोर्ट से एमबुलेंस से उनके पैतृक निवास सुखपुरा पहुंचा।
बता दे की दो बसों में सवार होकर सीआईएसएफ जवान महावर के लिए निकले थे बताया जाता है कि जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूरी तय कर जब दोनों बस ज्योति पुरम पहाड़ी की चढ़ाई पर चल रही थी। कि अगली बस में अचानक से खराबी आ गई। वह आगे नही बढ़ के पीछे चलने लगी ।उसके ठीक पीछे चल रही, दूसरी बस के चालक ने भी वहान को रोक दिया ,अगली बस पीछे की तरफ चल पड़ी। और पिछली बस से टकरा गई। पिछली बस का बाया टायर सड़क की नाली में उतरने के साथ पहाड़ी से टकरा कर पलट गई। हादसे में चार जवान घायल हो गए ।जिसमें एक जवान नीरज कुमार सिंह पुत्र राजवंव सिंह निवासी सुखपुरा बलिया की मौत हो गई।जवान का शव जम्मू सी आई एस एफ के इंस्पेक्टर भानु कुमार ने वाराणसी पहुंचा। जहां से शव को वाराणसी एयर पोर्ट से सीआईएसएफ के उप निरीक्षक एसपी सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल प्रियवर्त आर्य, कुंदन सिंह अंगद यादव रंजीत कुमार ने सुखपुरा स्थित पैतृक निवास दो पहर बाद आया ,जहां जवानों द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया।

Dainik Anmol News Team