Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

भगवान श्री कृष्ण का छठिहारोत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया, भंडारे में हजारों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण

दुबहर, बलिया। क्षेत्र के नगवा गांव में डॉ0 बृकेश कुमार पाठक के आवास पर बुधवार की देर शाम विविध कार्यक्रमों के साथ भगवान श्रीकृष्ण का छठिहारोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायिका लाडली पाठक ने अपनी गीत “जनक किशोरी मोरी लगथिन बहिनिया हे मिथिला के नाते.. एवं गायक पप्पू पांडेय ने “नंद जी के आंगन में बाजत आज बधाई.. सुनाकर खूब आनंदित किया। गायक विजय बहार, राजेश पाठक, हरेराम पाठक व्यास ने भी कई गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को खूब झूमाया। इस दौरान आयोजक डॉ0 बृकेश पाठक ने सभी कलाकारों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इसके पूर्व रामचरित मानस सुंदरकांड का पाठ संपन्न हुआ।
इस मौके पर अश्वनी कुमार उपाध्याय, प्रधानाचार्य रवि राय, चंद्रप्रकाश पाठक, जवाहरलाल पाठक, परमात्मा पांडेय, उदय नारायण सिंह, डॉ0 हरेंद्रनाथ यादव, विश्वनाथ पांडेय, राधाकृष्ण पाठक, पन्नालाल गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, आदित्य पाठक, अनिल पाठक, डॉ0 सुरेशचंद, लालजी पाठक, छोटेलाल पाठक एवं बी डी सी राकेश यादव आदि मौजूद रहे।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट:–

Dainik Anmol News Team