Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

बलिया की चिंता मैं सबसे ज्यादा करता हूँ क्योंकि हमारी यहाँ से कुछ केमिस्ट्री मिलती जुलती है= योगी आदित्यनाथ

बलिया |संयुक्त कार्यक्रम बलिया/बैरिया विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मी नरसिंह नगर भरसौता हल्दी के मैदान में शनिवार के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी जी के स्वगात में उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित कर जय श्रीराम, योगी मोदी जिंदाबाद जिन्दाबाद भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाये उसके बाद मुख्यमंत्री को भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, सांसद वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह व प्रत्याशी आनदं स्वरूप शुक्ला ने संयुक्त रूप से 100 किलो का माला पहनाकर स्वागत किया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के सरकार में क्या विकास हुआ है किसी से छिपा नहीं है इनकी सरकार में दंगे, गुंडागर्दी, डैकती, चोरी और घोटाले हुए है, सपा की सरकार में बहन बेटियां डर के मारे घर से बाहर निकलने में घबराती थी व सुरक्षित नहीं थी, लेकिन इन 5 सालों में भाजपा सरकार ने गुंडे माफियाओ का सफाया किया जहां एक स्वच्छ वातावरण स्थापित हुआ है।
अब बहन बेटियां निडर होके कही भी आ जा सकती है पहले तो स्कूल जाने से भी डरती थी। जो आज भाजपा सरकार में बहन बेटियां बिल्कुल सुरक्षित है। सपा पर तंज कसते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले बिजली की भी जाति और धर्म हुआ करता था। परिवार वादियों की सरकार में ईद मुहर्रम पूरे दिन बिजली आती थी और होली दिवाली नदारद हो जाती थी। हमारी सरकार में 24 घंटे बिना किसी भेदभाव के बिजली दी जा रही हैं। भाजपा सरकार ने फ्री में कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाने का काम किया, डबल इंजन की सरकार ने महीने में दो बार सभी को मुक्त में राशन, रिफाइन, नमक, चना, चीनी, गेहूँ,चावल आदि दिया, यही सपा की सरकार होती तो गरीबो का राशन कोरोना के वैक्सीन को ब्लाक में बेच देते। गुंडे माफियाओं और भू माफियाओ के लिए हर जिले में बुलडोजर मरम्मत व डेंटिंग पेंटिंग हो रही जो 10 मार्च के बाद चलेगी।भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास केलिए कटिबद्ध है। वही जनता से दोनों प्रत्याशियों विधानसभा बलिया नगर से दयाशंकर सिंह व बैरिया विधानसभा से आनन्द स्वरूप शुक्ला को भारी से भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, सांसद वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, एमएलसी रविशंकर सिंह ‘पप्पू ‘, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, बिहार के सांसद जनार्दन सिंह , पूर्व सांसद भरत सिंह, पूर्व विधायक विक्रमा सिंह, ठाकुर जयवीर सिंह, मुक्तेश्वर सिंह, नागेंद्र पांडेय, सुनीता देवी, आदित्य नारायण तिवारी, अरविंद सिंह सेंगर,पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान रणधीर सिंह “चिक्कू”, विंध्याचल चौबे बबलू तिवारी आदि मौजूद रहे।

Dainik Anmol News Team