Please assign a menu to the primary menu location under menu

धार्मिक

आज का राशिफल

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा और केतु वृश्चिक राशि में हैं। शुक्र और मंगल धनु राशि में हैं। शनि और बुध मकर राशि में हैं। सूर्य और गुरु कुंभ राशि में गोचर में चल रहे हैं।

राशिफल-

मेष-थोड़ा जोखिम भरा समय है। किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति काफी बेहतर है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से आप ठीक चलेंगे। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आप भी उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। किसी नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात में खलल पड़ सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से स्थिति ठीक है। कोई नई शुरुआत न करें। लाल वस्‍तु का दान करते रहें।

मिथुन-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। पैरों में चोट न लगे, ध्‍यान रखें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार सही चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

कर्क-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। क्रोध पर काबू रखें। अति भावुकता पर काबू रखें। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। प्रेम की स्थिति मध्‍यम रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब सही रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-घरेलू जीवन को थोड़ा सा शांत होकर निपटाएं। घरेलू सुख बाधित है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सीने में विकार की आशंका है। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-पराक्रम रंग लाएगा। अपनों के साथ की वजह से व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। प्रेम और व्‍यापार सही दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-आर्थिक मामले सुलझेंगे। धन की बढ़ोत्‍तरी होगी लेकिन निवेश करने से बचें। वाणी अनियंत्रित न होने पाए। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी दिख रही है। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-स्थिति सही कही जाएगी। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा नरम रहेगा लेकिन कुल मिलाकर ठीक है। प्रेम का पूरा-पूरा साथ होगा और व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से जीवन में शुभता बनी रहेगी। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

धनु-अज्ञात और काल्‍पनिक भय सताएगा। खर्चों को बढ़ाचढ़ाकर सोच लेंगे और मन परेशान हो जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। मूत्र सम्‍बन्‍धी दिक्‍कत हो सकती है। चिकित्‍सकीय सलाह जरूर लें। मां काली की अराधना करते रहें।

मकर-आर्थिक मामले सुलझेंगे। भ्रामक समाचार की प्राप्ति हो सकती है। व्‍यापार सही चलेगा। संतान से थोड़ी दूरी बन सकती है लेकिन प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय रहेगा लेकिन कानूनी पचड़ों से दूर रहें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति थोड़ी दूरी वाली है लेकिन सही है। कुल मिलाकर आपकी स्थिति अच्‍छी दिख रही है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-स्थिति सुधार की ओर है। आप निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। भाग्‍य साथ दे रहा है। प्रेम की स्थिति पहले से सुधार की ओर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य नरम रहेगा, इसका ध्‍यान रखें। पीली वस्‍तु पास रखें।

Dainik Anmol News Team