बैरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के डाक-बंगला रोड में स्थित एक खाद एवं बीज की दुकान से चोरों ने मंगलवार की रात्रि में दुकान का ताला तोड कर करीब बीस हजार की बाईं एवं दवा चुरा ले गए हैं। जबकि घटना स्थल पुलिस चौकी से मात्र100मीटर दुरी पर है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बैरिया थाना अंतर्गत डाक-बंगला रोड पर स्थित विनय कुमार पांडे की खाद की दुकान का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने 15 पैकेट डाई, 11 पैकेट खेत में छिड़काव के उपयोग में आने वाली दवाएं चुरा ले गये। बैरिया थाने पर दी गई तहरीर में पीड़ित ने बताया है कि मंगलवार की शाम को 8:30 बजे के लगभग दुकान बंद करके अपने घर भोजापुर चला गया था। बुधवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो गोदाम का ताला टूटा हुआ था। सामान गायब था। पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।