बैरिया। भाजपा के द्वारा बुधवार की देर रात जारी की गई जिला पंचायत सदस्यों के प्रत्याशीयों की सूची का दिन का उजाला होते-होते विरोध शुरू हो गया। विरोध भी भाजपा के ही स्थानीय विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के द्वारा हुआ। जिला एवं प्रदेश के सबसे पुर्वी ब्लाक मुरलीछपरा से भाजपा ने वार्ड नंबर एक से दिलीप गुप्ता, वार्ड नंबर दो से संतोष सिंह, एवं तीन से अमित पांडेय को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं विधायक ने भाजपा के प्रत्याशियों का विरोध करते हुए तीनों वार्डों से अपना प्रत्याशी वार्ड नंबर एक से मंटु बिंद, वार्ड नंबर दो से संदीप सिंह राजा, वार्ड नंबर तीन से हैप्पी सिंह को प्रत्याशी घोषित करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र है। लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती हैं। मुरलीछपरा ब्लाक के तीनों वार्डों में करीब एक एक हजार लोगों का बैठक बुलाकर प्रत्याशियों का चयन किया गया है। मैं इस मामले में जनता के फैसले के साथ हुं। मंटु बिंद, संदीप सिंह एवं हैप्पी सिंह तीनों प्रत्याशियों का मेरा पूरा समर्थन है।