Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

संस्कारों की अनूठी पहल: आर एस एस गुरुकुल के बच्चों ने प्रशासनिक अधिकारियों को दी स्वदेशी शुभकामनाएं

बंशीबाजार(बलिया)।शिक्षा के साथ संस्कारों का संदेश देने वाला आर.एस.एस.गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी एकेडमी जमालपुर-बंशीबाजार, जिले में एक मिसाल बनता जा रहा है। शुक्रवार को विद्यालय के बच्चों ने स्वदेशी तरीके से बनाए गए नए साल के शुभकामना कार्ड, डायरी और मिठाई के पैकेट लेकर जिले के प्रमुख प्रशासनिक और सरकारी अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।इस पहल के तहत छात्राओं ने उपजिलाधिकारी बेलथरा रोड, खंड विकास अधिकारी सीयर, रेलवे स्टेशन मास्टर बिल्थरारोड, सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. फैजुर्रहमान और उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह सहित कई सरकारी कार्यालयों का दौरा किया। हर जगह छात्रों की इस पहल को खूब सराहा गया।विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू ने कहा, “आज के समय में जब आधुनिकता के नाम पर संस्कारों का महत्व घटता जा रहा है, हमें बच्चों को सही दिशा देना जरूरी है। हमारी कोशिश है कि शिक्षा के साथ उन्हें भारतीय संस्कृति और सेवा का पाठ भी सिखाया जाए।”विद्यालय की निदेशिका निसु सिंह ने बताया, “हमारा उद्देश्य है कि बच्चे न केवल पढ़ाई में अव्वल हों, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी समझें। दिवाली पर हमारे छात्र स्वदेशी दीपक बनाकर गरीबों के घर तक पहुंचाते हैं। रक्षा बंधन पर बनाई गई राखियों के जरिए वे प्रशासनिक अधिकारियों को बहनों की रक्षा का वचन दिलाते हैं। नए साल पर यह पहल उसी संस्कार का हिस्सा है।”

इस दौरान छात्रों ने अपने स्वदेशी कार्ड और मिठाई के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। बच्चों की यह अनूठी पहल उन्हें न केवल आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देती है, बल्कि समाजसेवा का महत्व भी समझाती है।विद्यालय परिवार की ओर से प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू जी और निदेशिका निसु सिंह के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया, जिसमें मिस सुचित्रा राय, मि. अजीत कुमार यादव, मि. खुर्शीद अहमद और श्रीमती शोभा सिंह ने भी भाग लिया।आर.एस.एस.गुरुकुल की यह पहल दिखाती है कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए। यह बच्चों को एक जिम्मेदार नागरिक और संस्कारी इंसान बनाने की दिशा में कदम है।

Dainik Anmol News Team