Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

मुठभेड़ में नरही पुलिस टीम ने डबल मर्डर के मुख्य आरोपी शिवम राय को किया गिरफ्तार, हत्यारोपी शिवम राय के पैर में लगी गोली

बलिया : मुठभेड़ में नरही पुलिस टीम ने डबल मर्डर के मुख्य आरोपी शिवम राय पुत्र उमेश राय (निवासी नरायनपुर थाना नरही) को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी शिवम राय के पैर में गोली लगी है। उसे घायलावस्था में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 खोखा कारतूस .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व आलाकत्ल 01 टंगारी (कुल्हाड़ी) बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में नरही क्षेत्र में हुए डबल मर्डर से सम्बन्धित अभियुक्तों की तलाश/गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें प्रयासरत थी। गिरफ्तारी के गठित टीम में से थाना नरही पुलिस टीम बघौता पुलिया के पास मौजूद थी, तभी जरिये मुखबिर सूचना मिली कि डबल मर्डर का मुख्य आरोपी शिवम राय रामगढ़/टूटवारी मार्ग की तरफ से पैदल आ रहा है। पुलिस टीम द्वारा बघौता पुलिया के पास घेराबन्दी कर आते हुए व्यक्ति को बघौता पुलिया के पास रोकने का प्रयास किया गया तो उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा भागते हुए पुलिस टीम को लक्ष्य बनाकर तमंचे से जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

 

Dainik Anmol News Team