Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

सम्पुर्णनन्द संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित शास्त्री एवं आचार्य सेमेस्टर परीक्षा 2जनवरी से होगा

बैरिया | सम्पुर्णनन्द संस्कृत बिश्वबिद्यालय बाराणसी द्बारा संन्चालित शास्त्री(बीए) आचार्य ( एम) समेस्टर परीक्षा 2जनबरी 2025 से प्रारम्भ होकर 12जनवरी 2025 तक दोनो पालियों मे चलेगी प्रातःप्रथमपाली 9बजे से मध्याह्न 12बजे तक शास्त्री चतुर्थ व आचार्य प्रथम समेस्टर एवम् सायं द्बितीय पाली 1बजे से सायं 4बजे तक शास्त्री तृतीय व आचार्य तृतीय समेस्टर सन्चालित होगी । उक्त आशय की जानकारी देते हुए द्बाबा संस्कृत प्रचार समिति महाबिद्यालय बैरिया बलिया के प्राचार्य डॉ अरविन्द राय ने बताया कि जिसका प्रवेशपत्र बितरण दिनांक 1जनवरी 2025को प्रातः 10बजे से 3बजे तक महाबिद्यालय से किया जायेगा सम्बंधित छात्र छात्राये प्रवेश पत्र प्राप्त कर परीक्षा मे सम्लित हों अन्यथा सारी जबावदेही छात्र/छात्रों की स्वयं की होगी

Dainik Anmol News Team