Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, 200 मोटरसाइकिल जलकर खाक…मची अफरा तफरी

वाराणसी। वाराणसी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहा कैंट रेलवे स्टेशन पर भीषड़ आग लग गई। जिसमें 200 मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई। इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना को वक्त रहते फायर ब्रिगेड और जीआरपी-आरपीएफ में मिलकर काबू कर लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
आग लगने की ये हैं वजह
जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर खड़ी लगभग 200 मोटरसाइकिल आग में जलकर खाक हो गई। घटना वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर स्थित जीआरपी के पीछे बने रेलवे के मोटरसाइकिल स्टैंड की है, जहां कहा जा रहा है कि रेलवे कर्मचारी अपने वाहनों को खड़ा करते हैं। ये हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे के आसपास हुआ, जब अचानक शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग फैल गई
घटना से कोई जनहानि नहीं हुई
सूचना पाकर मौके पर सीओ जीआरपी कैंट और कैंट जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह, थाना जीआरपी वाराणसी कैंट भी पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने जैसे-तैसे मशक्कत करके आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है।

Dainik Anmol News Team