Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

अलग अलग बाइक दुर्घटना में तीन लोग घायल

रसड़ा(बलिया)। कासिमाबाद मार्ग स्थित कृषि मंडी के समीप शुक्रवार की सुबह बाइक से गिरकर छात्रा कंचन (22) निवासी नगहर गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा गांव से बाइक पर सवार होकर रसड़ा पढ़ने आ रही थी कि बाइक के अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई

उधर दुसरी घटना में श्रीउरी अमहट के समीप शुक्रवार को दोपहर नीलगाय से टकराकर बाइक सवार दो युवक रोहित चौहान (19) तथा सीताराम चौहान (21) निवासी रूपलेपुर-रसड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक बाइक से गाजीपुर जनपद से रसड़ा आ रहे थे तभी श्रीउरी अहमट के समीप अचानक सड़क पर नीलगाय के आ जाने के कारण उनकी बाइक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। खून से लतपथ दोनों युवकों को तत्काल रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने रेफर कर दिया ।

Dainik Anmol News Team