Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

दूकान की जांच करने पहुंचे कृषि अधिकारी के साथ मारपीट

इंदरपुर : नगरा बाजार के घोसी मार्ग स्थित एक खाद विक्रेता के दूकान की जांच करने पहुंचे अपर जिला कृषि अधिकारी अनिल वर्मा के साथ दुकानदार ने हाथापाई के बाद मारपीट किया। कृषि अधिकारी द्वारा घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। घटना के बाद दूकानदार दूकान बंद कर फरार हो गया। अपर जिला कृषि अधिकारी नगरा घोसी मार्ग स्थित ओम फर्टिलाइजर पर खाद के स्टाक की जांच करने पहुंचे थे। अधिकारी की माने तो ई-पास मशीन की जांच करते समय स्टाक में कुछ गडबडी मिली। यह देख विक्रेता आगबबूला हो गया तथा अपर जिला कृषि अधिकारी के साथ हाथापाई करने लगा। यहां तक कि थप्पड़ भी जड दिया। घटना के बाद कुछ देर तक बाजार में भगदड की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दुकानदार दूकान में ताला लगा कर चंमत हो गया। प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह का कहना है कि अपर जिला कृषि अधिकारी की तहरीर मिली है। घटना की जांच की जा रही है। इधर ओम फर्टिलाइजर के प्रोप्राइटर ने मारपीट की घटना से इंकार किया है।

Dainik Anmol News Team