चितबड़ागांव। शुक्रवार 29 नवंबर को नगर पंचायत के मुख्य बाजार अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग की उत्तरी बाउंड्री से शहीद स्मारक तक बाजार के दोनों तरफ का अतिक्रमण जेसीबी लगाकर हटाया गया। अतिक्रमण हटाते समय दुकानदारों एवं राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।
उल्लेखनीय है कि चितबड़ागांव बाजार में आए दिन अतिक्रमण के चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाया करती है जो एक एक घंटे तक बनी रहती है। विशेष तौर से छोटी या बड़ी गाड़ियां जब दुकानदारों का सामान उतारने के लिए दुकान के सामने रुकती है उस समय घंटों तक जाम लगा रहता है।
उक्त संबंध में अधिशासी अधिकारी धर्मराज ने बताया कि बाजार के सभी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की सूचना एक माह पूर्व में दे दी गई थी, इसके बावजूद 10 दिन पूर्व उन्हें सूचित किया जा चुका है। रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ पूरा -पूरा अतिक्रमण हटाया जाएगा। नगर पंचायत की टीम के साथ पुलिस प्रशासन भी तैनात रहा।