बैरिया |जयप्रभा सेतु से 50 फीट नीचे बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु की रेलिंग तोड़ कर आर्केस्ट्रा कलाकारों से भरी पिकअप 50 फीट नीचे जा गिरी पर सभी कलाकार बच गए।उत्तर प्रदेश-बिहार को जोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बने जयप्रभा सेतु से मंगलवार को आर्केस्ट्रा कलाकारों से भरी पिकअप सामने से आलू लदी पिकअप से टकराकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए 50 फीट गहरे नीचे नदी में गिर गई। संयोग अच्छा था, जहां पिकअप गिरी वहां नीचे रेत ही रेत था। फल स्वरुप पिकअप में बैठे किसी आर्केस्ट्रा कलाकार को गंभीर चोटे नहीं आई। पिकअप में तीन नर्तकियों और अन्य 12 आर्केस्ट्रा कलाकार शामिल थे। बैरिया थाना क्षेत्र के शिवन टोला से एक बारात मांझी के नरपलिया बाजार गई हुई थी, जहां रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के बाद सुबह उक्त आर्केस्ट्रा कलाकार पिकअप से वापस शिवनटोला लौट रहे थे। पिलर नंबर 3 के सामने से आलू लाद कर आ रही पिकअप से टकरा गई। आर्केस्ट्रा वालों का पिकअप रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिर गया। जबकि आलू लदा पिकअप पुल पर ही पलट गया। मौके पर जुटे लोगों ने पुल के नीचे उतरकर पिकअप में फंसे तीन नर्तकियों सहित आर्केस्ट्रा कलाकारों को बाहर निकाला और उन्हें वहां से टोला शिवन राय भेज दिया। जबकि आलू लदे पिकअप को पुल पर ही खड़ा कर उसे पर आलू लदवा कर उससे भी अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस दुर्घटना में आर्केस्ट्रा कलाकार नदी के पेटे में बालू होने के कारण बाल बाल बच गए वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जनता बाजार सारण के पिकअप पर सवार आर्केस्ट्रा कलाकार प्रीति, सोनम, राखी व मशीन मैन राजकुमार, राजकिशोर, मृदुल, शाहनवाज सहित चालक महेश सवार थे। सभी को हल्की चोटें ही आई।