Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

आगामी त्योंहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक, दुबहड़ थाने पर संपन्न

दुबहड़, बलिया। आगामी दीपावली, छठ एवं कार्तिक पूर्णिमा के महत्वपूर्ण त्यौहार को देखते हुए दुबहर थाने पर पीस कमेटी की बैठक शनिवार की शाम आयोजित की गई । बैठक को संबोधित करते हुए दुबहर थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि त्योहार हमारे भारतीय संस्कृति की पहचान है । इसे आपसी सौहार्द पुर्ण वातावरण में मिलजुल कर बनाना चाहिए । हमारे त्योहार से हमें सीख मिलती है कि अगर किसी से मन में कोई मन मुटाव भी है तो वह त्यौहार के दिन समाप्त हो जाता है । उन्होंने लक्ष्मी पूजा के अवसर पर रखे जाने वाले प्रतिमा रखने वाली कमेटी के लोगों से कहा कि सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से केवल पूजा पाठ करेंगे किसी प्रकार की हुड़दंगई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पूजा कमेटी की एक एक लोगों से उनके विचारों को सुना और उनकी समस्याओं का निस्तारण किया। पूजा कमेटी में ज्यादातर नौजवान सदस्यों को देखकर इंस्पेक्टर दुबहर ने उन्हें संस्कार का भी पाठ पढ़ाया । कहां की संस्कार के बदौलत ही जीवन सुख में होगा । उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर मुख्य रूप से उपनिरीक्षक गण कालीचरण तिवारी, मोतीलाल, उमापति गिरी, मनोज कुमार, कन्हैया यादव, लालबहादुर, आलोक कुमार, पंकज कुमार, दिलीप कुमार, संदीप तिवारी, राजकुमार गुप्ता, शिवकुमार विश्वकर्मा, महिला कांस्टेबल सविता, रीमा, साधना वर्मा, कीर्ति यादव, धर्मदेव यादव, जगपति राम, तेजबहादुर पटेल, अभय राजभर, लव जी सिंह, अनिल यादव, तेजनारायण प्रजापति, कन्हैया प्रजापति, राहुल गुप्ता, सुमित गुप्ता, सोनू चौहान आदि मौजूद रहे।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट:–

Dainik Anmol News Team