Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबे छपरा द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया

बैरिया |राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबे छपराः, बलिया में चल रहे*स्वच्छता ही सेवा अभियान* (17/09/2024 से 02/10/2024 तक) के अंतर्गत गंगा नदी के बाढ़ से विस्थापित गांव दूबे छपरा,गोपालपुर एवं उदई छपरा के ग्रामीण जनों के निवास स्थल(नेशनल हाईवे 31के किनारे) की साफ सफाई की गई एवं रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।सर्वप्रथम सभी स्वयं सेवी दूबे छपरा ढाले के हनुमान मंदिर पर एकत्र हुए तथा राष्ट्रगान का गायन किया।इसके बाद सभी स्वयं सेवी टोलियों में बंटकर बाढ़ विस्थापित ग्रामीणों के आवासों के बाहर तथा रास्ते की सफाई की। साथ ही सभी निवासियों को बाढ़ जनित/जल जनित बीमारियों के बारे में सचेत करते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सैन्य विभाग विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ यशस्वी मिश्रा ने सभी स्वयं सेवी छात्र छात्राओं को स्वच्छता के महत्व तथा इसके विभिन्न प्रकारों पर प्रकाश डालते हुए सभी से स्वच्छता अपनाने की अपील की। इन्होंने कहा कि स्वच्छता से स्वास्थ्य तथा अच्छे स्वास्थ्य से संबृद्धि आती है। कार्यक्रम का दिशा निर्देशन प्राचार्य प्रो गौरी शंकर द्विवेदी तथा नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्र ने किया। कार्यक्रम में स्वयं सेवी रोहित चौबे, हर्ष, प्रीति,अंशिका ,दीक्षा, रानी, जागृति, एकता, अखिलेश, एवं आदित्य ने बढ़ चढ़कर भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉक्टर परमानंद पाण्डेय, श्री नागेन्द्र तिवारी, विजय यादव, रविंद्र ठाकुर, योगेंद्र शाह तथा राम भज्जू ने उपस्थित रहकर सहयोग दिया।

Dainik Anmol News Team