Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

पूर्व माध्यमिक विद्यालय अखार के सभाकक्षा में , तीसरे बैच का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

दुबहड़। शिक्षा क्षेत्र दुबहर के प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापको,शिक्षकों एवं शिक्षामित्र के बुनियादी साक्षरता एवं अंकज्ञान के प्रशिक्षण के तीसरे बैच का शुभारंभ सोमवार के दिन पूर्व माध्यमिक विद्यालय अखार के सभाकक्ष में प्रार्थना के साथ प्रारम्भ हुआ ।

इस चार दिवसीय प्रशिक्षण में लगभग 99 प्रशिक्षणार्थियों को कुशल प्रशिक्षकों द्वारा शिक्षण पद्धति के तमाम नए पहलुओं से अवगत कराया जा रहा है।
प्रशिक्षण में नई शिक्षक संदर्शिका के प्रयोग एवं नई एनसीईआरटी की कार्यपुस्तिका के प्रयोग विषय पर विस्तार से समझाया गया ।
प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों को दो समूहों में बाटकर शिक्षण से संबंधित कई गतिविधियां भी कराई गई और प्रश्नोत्तरी भी किया गया । इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ अब्दुल अव्वल, नित्यानंद तिवारी, अमरेश कुमार ओझा, अल्ताफ अहमद सुनील यादव, अमित सिंह, प्रियेश तिवारी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ दुबहर इकाई के ब्लॉक मंत्री समरजीत बहादुर सिंह, विजय सिंह, गणेश जी सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट:–

Dainik Anmol News Team