Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

एसडीएम और तहसीलदार ने किया बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा

बैरिया बलिया। मंगलवार को उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार ने तहसीलदार सुदर्शन कुमार एवं क्षेत्रीय तलेखपाल राजीव गिरी के साथ ग्राम चांद दीयर के घाघरा नदी के बाढ़ से प्रभावित मोहल्लों बैजनाथ का टोला, प्यारी टोला ,फतेह राय का टोला बकुलहा पूर्वी और पश्चिम,चक्की चाँद दीयरका का भ्रमण किया। मुख्य सड़क से इन मोहल्लों का संपर्क जलभराव के कारण बाधित हो जाने से वर्तमान में 11 नावें लगाई गई है। फिलहाल में नदी का जलस्तर घट रहा है परंतु फिर भी क्षेत्रीय लेखपाल को ऐसे परिवारों को चिन्हित करने के निर्देश दे दिए गए हैं जो बाढ़ से प्रभावित हो रहे हैं साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल को स्वास्थ्य विभाग पशुपालन विभाग एवं विकास विभाग के कर्मचारियों के साथ संयुक्त कैंप लगाकर ग्रामीणों को तत्काल राहत एवं सहायता के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त बकुलहा रेलवे स्टेशन पर बने बढ़ शरणालय में सभी व्यवस्थाएं जैसे कि पेयजल शौचालय आज की साफ सफाई एवं अपरिहार्य परिस्थितियों में शरणालय में ठहरने वाले ग्रामीणों के रहने तथा भोजन की व्यवस्था की तैयारी सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए।

Dainik Anmol News Team