Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

अखिल भारतीय गोस्वामी सभा नई दिल्ली के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चुने गए लक्ष्मण गिरि

दुबहड़,बलिया । जनपद के ग्राम पंचायत जनाड़ी के निवासी एवं मदद संस्थान के संरक्षक मंडल के सदस्य प्रेम नारायण उर्फ लक्ष्मण गिरि को मध्य प्रदेश कैडर से अखिल भारतीय गोस्वामी सभा नई दिल्ली का राष्ट्रीय संगठन मंत्री पिछले 30 जून को मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुए सम्मेलन में सर्वसम्मत से निर्वाचित किया गया था। उनके निर्वाचन की सूचना पर गृह जनपद बलिया के लोगों ने दूरभाष पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। उनके बचपन के मित्र पन्ना लाल गुप्ता ने बताया कि प्रेम नारायण गिरी उर्फ़ लक्ष्मण गिरि बचपन से ही लगनशील,कर्मठ, जुझारू व्यक्तित्व के धनी होने के साथ समाज की भलाई के लिए हमेशा चिंतन करने वाले प्रमुख व्यक्तियों में शामिल हैं । इनका कार्य क्षेत्र भले ही मध्य प्रदेश रहा है लेकिन बलिया में भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है । बलिया के लोगों ने उनके उत्तम स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं ।
दुबहड़, बलिया से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट:–

Dainik Anmol News Team