दुबहड़ , बलिया। परम हंस इंटर कॉलेज मझौली के पूर्व प्रवक्ता धर्मदेव पाठक का निधन सोमवार की देर शाम उनके पैतृक आवास नगवा पर हो गया। जिनकी अंत्येष्टि मंगलवार को श्रीरामपुर घाट स्थित जनेश्वर मिश्र सेतु के पास की गई। उक्त आशय की जानकारी उनके बड़े पुत्र धनंजय पाठक ने दी । श्री पाठक के निधन की सूचना पर जहां पर पूरा शिक्षा जगत स्तब्ध है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई है । निधन का समाचार सुनकर उनके दरवाजे पर चाहने वालों की भीड़ लग गई। लोगों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य शिवजी पाठक ने स्वर्गीय धर्मदेव पाठक को एक कर्म योगी शिक्षक बतलाया।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्र प्रकाश पाठक, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक, भुवनेश्वर पासवान, भरत पाठक, ओमप्रकाश पाठक मुन्ना, राधा कृष्ण पाठक ,राकेश पाठक, राधे पाठक, बब्बन विद्यार्थी, अजीत पाठक, दिनेश पाठक, जवाहरलाल पाठक ,केदार पाठक आदि लोगों ने संवेदना व्यक्त की।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट: