Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

रेलवे स्टेशन पर मिला अधेड़ का शव, बहुत देर तक हास्पिटल में भी पडा रहा नहीं आया कोई परिजन

सुरेमनपुर | स्थानीय  रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी छोर पर स्थित बेंच पर एक व्यक्ति अचेतावस्था में शनिवार को तड़के आरपीएफ के जवानों को मिला। जवानों ने इसकी सूचना सहायक स्टेशन मास्टर दीपक कुमार सिंह को दी। सहायक स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ को मेमो देकर उक्त व्यक्ति को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल से आरपीएफ जवानों ने सहायक स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि उनका कार्य समाप्त हो गया है। यह घटना जीआरपी क्षेत्र का है। जीआरपी ही पोस्टमार्टम करायेगी, किंतु जीआरपी के सिपाही मौके पर मौजूद नहीं थे। सहायक स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। काफी देर तक मृतक का शव सोनबरसा अस्पताल में पड़ा रहा।

बता दे कि मृत व्यक्ति धोती कुर्ता पहने हुए था। कंधे पर गमछा लिए हुए था। पिछले दो दिनों से रेलवे स्टेशन पर ही बैठा रहता था। वेंडर ने बताया कि ऐसा लगता था कि घर से नाराज होकर उक्त व्यक्ति स्टेशन पर आया था। शायद उसे इंतजार था कि घर का कोई सदस्य वापस ले जाने के लिए आएगा। किंतु कोई नहीं आया और उसकी मौत हो गई।

Dainik Anmol News Team