चितबड़ागांव, बलिया। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 ब्राह्मी बाबा नगर में रेलवे क्रॉसिंग के पास रामलीला मैदान में स्थित कुएं में एक युवक का शव उतराया मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
युवक का शिनाख्त कंचन डोम 29 वर्ष पुत्र रंगबाज डोम निवासी वार्ड नंबर 6 पटेल नगर के रूप में हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 जून रविवार को कुएं के पास मकान में रहने वालों या उधर से गुजरने वालों को भारी बदबू का एहसास हुआ जब उन्होंने कुएं में झांक कर देखा तो शव उतराया हुआ था और तुरंत पुलिस को सूचना दे दी गई। अनुमान लगाया जाता है कि दो-तीन दिन पहले ही
कंचन कुएं में गिरा होगा। कंचन की शादीशुदा है और इसके तीन पुत्र हैं।