Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

परीक्षा तिथि न बदलने पर प्रदर्शन की चेतावनी

बलिया |  छात्र नेताओं ने कुलपति का घेराव कर परीक्षा टालने की बात कहीं,बीते मार्च में जेएनसीयू के कुलपति डॉ संजीत गुप्ता का फरमान आता हैं की अप्रैल मध्य से सम सेमेस्टर की परीक्षा कराई जाएगी लेकिन विद्यार्थियो का कहना है कि अभी तुरंत 25 दिवस पूर्व ही विषम सेमेस्टर की परीक्षा खत्म हुई हैं;न कोर्स पूर्ण हैं और न ही कोई तैयारी हैं अभी विषम सेंटर की परीक्षा खत्म होने के पश्चात मिड टर्म की परीक्षा कराई जा रही हैं जो अभी पूर्ण भी नहीं हुआ हैं और न ही पूर्ण रूप से विद्यार्थी अपना एडमिशन सम सेमेस्टर में ले पाए हैं ऐसे में विद्यार्थियो पर मानसिक दबाव बना हुआ हैं की हमारा कोर्स पूरा न हो और परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गई हैं इसी के विरोध में छात्र नेताओं ने आज कुलपति को घेरा और विश्वविद्यालय प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए और सम सेमेस्टर की परीक्षाओ को जून में कराने की बात कहीं इस दौरान काफी लंबी वार्ता चली फिर कुलपति ने एक बैठक बुलाने का आश्वासन दिया और परीक्षा की दूसरी तिथि निर्धारित कराने की बात कही जिसके बाद छात्र नेताओं ने घेराव एवं नारे लगाना बंद किया इस दौरान पूर्व महामंत्री अमरीश ओझा,मंटू सहनी,हिमांशु सिंह,तेज प्रताप,अनुराग पटेल,यशवर्धन,आशीष यादव,सौरभ,अमन सिंह,अभिनव चंचल,हार्दिक पांडे,आदित्य तिवारी,अमर कुमार आदि मौजूद रहें

Dainik Anmol News Team